गढ़वा (GARHWA): बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत पर झारखंड सरकार की मंत्री और बिहार चुनाव प्रभारी दीपिका पांडेय ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गढ़वा दौरे पर पहुंची मंत्री ने कहा कि चुनाव से ठीक पहले SIR की प्रक्रिया के नाम पर करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए, जिससे चुनाव का परिणाम प्रभावित हुआ.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन के नेताओं ने पहले ही चेतावनी दी थी कि वोट में हेराफेरी हो सकती है. “हमारे नेताओं ने अध्ययन कर बताया था कि वोट चोरी कैसे होती है, और आज वही साबित भी हो गया. बिहार में वोट चोरी करके सरकार बनाई गई है,” उन्होंने आरोप लगाया.
दीपिका ने स्पष्ट किया कि SIR एक आधिकारिक प्रक्रिया जरूर है, लेकिन इसका गलत तरीके से उपयोग किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष रहकर काम करना चाहिए था, लेकिन केंद्र के दबाव में फैसला लिए गए, जिससे लोकतांत्रिक व्यवस्था पर सवाल खड़े होते हैं.
विकास के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह गठबंधन की सरकार है और कहीं भी शुरू होने वाली योजनाओं का लाभ पूरे झारखंड में मिलेगा. “गोड्डा में जो विकास होगा, उसका असर गढ़वा और रांची में भी दिखेगा.”
उन्होंने भगवान बंशीधर महादेव मंदिर में दर्शन कर राज्य की खुशहाली की प्रार्थना भी की. मंत्री ने कहा कि चुनाव के वक्त संकल्प लिया था कि जीत के बाद दर्शन करने आऊंगी, जो आज पूरा हुआ.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार

Recent Comments