दुमका :लंबे अर्से बाद  बात एक बार फिर दुमका में ईडी पहुंची है.इस बार निशाने पर है पत्थर कारोबारी अमर मंडल.जामा थाना के सेजाकोडा स्थित आवास पर ईडी की टीम रेड कर रही है.सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं है. ईडी की रिलीज जारी होने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा