जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): आप लोगों अब तक इंसानों का शव गृह देखा होगा, लेकिन हम आज आपको पेट एनिमल यानि पालतू जानवरों का शव गृह के बताने जा रहे है. जहां झारखण्ड के जमशेदपुर शहर में जानवरों के शव को दफनाने के लिए पहला घाट बनाया गया है. जिसकी पहल टाटा स्टील की ओर से की गई है, जिसकी सराहना लोग कर रहे है.

पढ़ें कैसे होगी लोगों को सुविधा

आपको बताये कि जमएदपुर शहर में आवारा कुत्ते या अन्य जानवरों का सड़क किनारे मृत पाया जाना एक बड़ी समस्या बन गई थी, कई लोग ऐसे भी हैं जो अपने घरों में कुत्ता या अन्य जानवर पालते हैं, लेकिन जब उसकी मौत के बाद मजबूरी में उन्हें सड़क किनारे या इधर-उधर फेंक देते थे या फिर जमीन में दफना दिया करते थे, लेकिन अब टाटा स्टील के द्वारा घरों मे पालने वाले जानवरों और कुत्ते की बॉडी के निष्पादन के लिए अपनी तरह का पहला श्मशान घाट जुबली पार्क डॉग स्क्वॉड के बगल में बनाया गया है.

टाटा स्टील की सराहनीय पहल

इस बर्निंग घाट को गैस से चलाया जाएगा, साथ ही पॉल्यूशन को ध्यान में रखते हुए बेहतर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल इस बर्निंग घाट में किया गया है, जो आज शहर वासियों को समर्पित कर दिया गया है. आज से इस बर्निंग घाट की शुरुआत हो गई है. इस बर्निंग घाट की सोच रुचि नरेंद्रन की थी, उन्होंने कहा कि जैसे दिल्ली मुंबई और बड़े महानगरों में इस तरीके की फैसिलिटी है. क्यों ना जमशेदपुर में भी इस तरीके का फैसिलिटी शुरू की जाए उसी की देन है आज जो इसकी शुरुआत हो गई है.यहां लोग छोटे जानवरों को दफन भी सकते हैं या फिर उसे जला भी सकते हैं.

रिपोर्ट-रंजीत ओझा