टीएनपी डेस्क - कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से उत्पन्न स्थिति पर चर्चा के लिए कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है. पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है. कांग्रेस का कहना है कि जिस प्रकार से देश में विभाजनकारी शक्तियां सक्रिय हैं और जो हृदयविदारक घटना हुई है, उस पर चर्चा करने और आगे की कार्रवाई के लिए संसद में विशेष चर्चा जरूरी है.

संसद के विशेष सत्र के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संचार जय राम रमेश ने जानकारी दी है कि राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग-अलग पत्र लिखकर संसद के विशेष सत्र को आहत करने की मांग की है.

कांग्रेस का कहना है कि इतने बड़े मुद्दे पर सभी दलों की बात सुनने के लिए संसद का मंच सबसे अच्छा है. जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए गंभीर होना चाहिए और सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को विश्वास में लेना चाहिए.जयराम रमेश ने यह भी कहा कि हमले के बाद बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री का नहीं होना दुखद था. हमले और उसके बाद उत्पन्न स्थिति पर प्रधानमंत्री को प्रभावी तरीके से काम करना चाहिए. इसलिए संसद से अच्छा कोई और स्थान नहीं हो सकता.यह देश की सबसे बड़ी संस्था है.