मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस व्यवस्था को खुली चुनौती दी है. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत एलपी शाही कॉलेज के पास बदमाशों ने पंचायत समिति सदस्य के पति संजय चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार मित्र गुड्डू सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
जानकारी के अनुसार, पताही पंचायत निवासी संजय चौधरी अपने मित्र गुड्डू सिंह के साथ घर लौट रहे थे. इसी दौरान अपराधियों ने उनकी बुलेट बाइक को रोकने का प्रयास किया. जब उन्होंने भागने की कोशिश की तो अपराधियों ने पीछा कर उन्हें घेर लिया और सीने में कई गोलियां दाग दीं. गुड्डू सिंह को भी गोली लगी है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार मौके पर पहुंचे, जबकि सिटी एसपी विश्वजीत दयाल अस्पताल में घायलों की स्थिति की जानकारी लेने पहुँचे और मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल
बताया जा रहा है कि संजय चौधरी की पत्नी पंचायत समिति सदस्य हैं और उनकी माता पैक्स अध्यक्ष हैं. इससे पहले करीब दो माह पहले संजय के चचेरे भाई टुनटुन चौधरी की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. दो हत्याओं के बीच कम समय में हुई इस दुस्साहसिक वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया. लोगों ने प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जताई और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए.
Recent Comments