धनबाद(DHANBAD) | इधर ,देवघर में एयरपोर्ट और एम्स का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं तो दूसरी ओर धनबाद में एयरपोर्ट और एम्स की मांग एक बार फिर तेज हो गई है. आज सामाजिक संगठन एक्शन फोर्स ने धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री से मांग की कि धनबाद को भी एयरपोर्ट और एम्स दिया जाये.
आंदोलनकारियों का कहना है कि धनबाद के हिस्से का एयरपोर्ट और एम्स देवघर ले जाया गया है. हम प्रधानमंत्री के आगमन का स्वागत करते हैं, साथ ही मांग करते हैं कि झारखंड की आर्थिक राजधानी धनबाद को एयरपोर्ट और एम्स मिले. आंदोलनकारियों ने धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह को भी निशाने पर लिया और कहा कि उनकी निष्क्रियता से एयरपोर्ट और एम्स के अलावा एसबीआई का जोनल ऑफिस सहित कई योजनाएं बाहर चली गई.
कहा गया कि धनबाद की जनता बरसों से एयरपोर्ट ,एम्स की मांग कर रही है परंतु धनबाद के सांसद ने इस पर गंभीरता नहीं दिखलाई और उनकी उदासीनता के कारण ही धनबाद के लोग सुविधा से वंचित रह गए. धनबाद की जनता ने सांसद को काफी स्नेह और प्यार दिया ,उन्हें उम्मीद थी कि वह धनबाद की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. धनबाद की जनता अब सांसद से निराश हो चुकी है ,इसलिए धनबाद की जनता की ओर से प्रधानमंत्री से आग्रह है कि धनबाद में भी एयरपोर्ट और एम्स बिना देर किये दिया जाये.
रिपोर्ट : प्रकाश ,धनबाद
Recent Comments