धनबाद (DHANBAD) : धनबाद पुलिस  बाघमारा इलाके से एक युवक को हथियार के साथ पकड़ने में सफल हुई है. किसी अपराध की  घटना को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया.  उसके पास से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किए गए है. जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई बढ़ई  बस्ती ,शिव मंदिर के पास गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. 

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक  हथियार के साथ इलाके में घूम रहा है.  वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.  सोनारडीह  और मधुबन थाना की पुलिस ने घेराबंदी कर उसे धर दबोचा.  

उसका नाम रितिक शर्मा बताया गया है. बाघमारा एसडीपीओ के अनुसार युवक किसी अपराधिक  घटना को अंजाम देने  इराके दे से घूम रहा था.  प्रारंभिक पूछताछ में उससे कई जानकारियां हासिल हुई है. पुलिस उसके अन्य साथियों की भी पहचान कर ली है.  अब उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय  हो गई है.  फिलहाल रितिक शर्मा से पूछताछ  जारी है.

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो