सराइकेला (SARAIKELA) : पुलिस अधीक्षक सराइकेला-खरसावाँ के निर्देशानुसार विभिन्न थानांतर्गत चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु विगत कुछ दिनों से एक विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी एवं गुम हुए मोबाईल के शिकायतों के आधार पर, CEIR Portal द्वारा प्राप्त सूचना एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तकनीकी शाखा के माध्यम से विभिन्न थाना अंतर्गत कुल 109 चोरी एवं गुम हुए मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनका अनुमानित बाज़ार मूल्य करीब 22 लाख रुपये हैं.
बरामद किए गए उक्त 109 मोबाइल को आज टाउनहॉल सराइकेला में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक सराइकेला खरसावाँ द्वारा उनके वास्तविक धारकों को सौंपा गया. बरामद मोबाइल की थानावार विवरणी इस प्रकार है:-आदित्यपुर थाना-04, आर0आई0टी0 थाना-07, गम्हरिया थाना-10 काण्ड्रा थाना-05, सरायकेला थाना-22, सीनी ओ0पी0-02, खरसावा थाना-18, आमदा ओ0पी0-03, कुचाई थाना-06, राजनगर थाना-03, चाण्डिल थाना-02, कपाली ओ0पी0-02, चौका थाना-06, ईचागढ़ थाना-03, नीमडीह थाना-06, तिरूलडीह थाना-10.
सराइकेला-खरसावाँ पुलिस सभी जिलावासियों से अपील करती है कि यदि उनका मोबाइल फोन चोरी या गुम हो जाता है तो बिना देरी किए नजदीकी थाना एवं CEIR Portal पर वांछित जानकारी अपलोड करें.
रिपोर्ट : बीरेंद्र मण्डल
Recent Comments