धनबाद (DHANBAD): धनबाद में दबंगों का मनोबल सातवें आसमान पर है. किसी को डराने-धमकाने या रंगदारी वसूलने के लिए घर पर या गाड़ी पर फायरिंग कराना मामूली बात हो गई है. हाल के महीनों में कई ऐसी घटनाएं घटी हैं. पुलिस ने कई को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा है, बावजूद घटनाएं थम नहीं रही हैं. ताजा मामला रविवार के अल सुबह का है.
सुबह के 4:00 बजे के लगभग केंदुआडीह थाना क्षेत्र के बरारी कोक न्यू सेंटर में सौरभ सिंह के घर एवं उनकी स्कॉर्पियो गाड़ी पर फायरिंग की गई है. फायरिंग करने वाले अगल-बगल के ही लोग बताए जा रहे हैं. वैसे सौरव सिंह ने फायरिंग का आरोप विकास सिंह एवं सोनू सिंह पर लगाया है. घटना की सूचना पाकर केंदुआडीह पुलिस पहुंची और मामले की तहकीकात की.
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे भी बरामद किए हैं. घटना का कारण पुरानी रंजिश बतायी जाती है. सूत्रों के अनुसार फायरिंग करने वाले घरवालों के जगने और उन्हें बाहर आने के बाद भी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है.
Recent Comments