देवघर (DEOGHAR): चांद के दीदार के बाद देवघर में आज ईद की नमाज अदा की गई. जिला का तमाम ईदगाहों में बड़ी तादाद में नमाजी एकत्रित होकर इडकी नमाज अदा की और एक दूसरे से गले मिल ईद की बधाई दी. वही मधुपुर के मदिना ईदगाह में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने नमाज अदा की. मौके पर मंत्री ने मुल्क की तरक्की,खुशहाली एवं सलामती की दुआ की. मंत्री ने कहा कि हर घर खुशहाल रहे इसकी भी दुआ मांगी. इसके अलावा अन्य नमाजी द्वारा भी देश में अमन,शांति और एकता कायम रहने की दुआ की गई. ईद को लेकर बच्चो में खासा उत्साह देखा जा रहा है. सभी वर्ग के लोग एक दूसरे को गले लगा कर बधाई दे रहे है. पुलिस प्रशासन द्वारा भी सभी संभावित जगहो पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments