जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर में हुए हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. जहा पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देशी कट्टा और जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है.
पढे मामले पर सिटी एसपी ने क्या कहा
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि कल हुए एक हर्ष फायरिंग के मामले मे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.पहले एक को गिरफ्तार किया गया, उसके बाद कड़ाई से पूछ ताछ में उसने सभी युवकों का नाम लिया, और तब जाकर तीनों की गिरफ़्तारी की गई है.
तीन लोग गिरफ़्तार
सिटी एसपी ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली की कुछ अपराधी के द्वारा मानगो मे हर्ष फायरिंग किया गया था. जिसके बाद एक पुलिस टीम का गठन डीएसपी के नेतृत्व में की गई थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए इन तीनों को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments