पलामू (PALAMU) : अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद परिसर में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने किया है. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि फाइलेरिया एक घातक रोग है जो मच्छरों के काटने से होता है, जिसे आम भाषा में हाथी पांव भी कहा जाता है. इस बीमारी की रोकथाम के लिए विशेष अभियान रविवार से शुरू किया गया है. वहीं इस दौर उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के तहत यह विशेष अभियान रविवार 10 अगस्त से शुरू हो चुका है और आज सभी निर्धारित बूथों पर लोगों को तीन प्रकार की दवाएं खिलाई जायेंगी. इसके बाद 11 अगस्त सोमवार से लेकर 25 अगस्त तक आंगनबाड़ी सेविका और सहिया घर-घर जाकर लाभुकों को दवा देंगी.
उन्होंने इस अभियान में शामिल सभी कर्मियों से पूरी तन्मान्यता के साथ लक्ष्य के मुताबिक एक-एक व्यक्ति को दवा खिलाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि कहीं परेशानी होती है तो प्रखंड टास्क फोर्स के सदस्यों मुखिया या चिकित्सा पदाधिकारी को सूचना देना सुनिश्चित करेंगे। जरूरत पड़ने पर वह खुद व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ वहां पहुंचेंगे. साथ ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विनेश राम ने कहा कि यह दवा केवल सामान्य लोगों को ही दी जाएगी. गर्भवती महिलाएं, दो साल से कम उम्र के बच्चे और गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को यह दवा नहीं दी जानी है. साथ ही लोगों को दवा सेवन के समय खाली पेट न रहने की सलाह भी दी गई है.
उन्होंने इस अभियान से जुड़े कर्मियों समाजसेवियों जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अभियान को गंभीरता से लें और शत-प्रतिशत दवा वितरण सुनिश्चित करें, ताकि प्रखंड को फाइलेरिया मुक्त बनाया जा सके. यह अभियान न केवल रोग के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि दवा वितरण में एकरूपता बनाए रखना भी जरूरी हैं.
वहीं मौके पर, विभूति कुमार गुप्ता, प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रेम मणि सुधांशु, प्रखण्ड लेखा प्रबंधक, धीरेन्द्र कुमार, एम टी एस, दिलीप कुमार व दिलीप उरांव, एम पी डब्लू, कुमारी सुमन सिंह, बी टी टी आदि उपस्थित थे.
रिपोर्ट : ज़फर हुसैन
Recent Comments