धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल की बांसजोड़ा कोलियरी में मंगलवार को भीषण आग लग गई. बीसीसीएल एरिया -5 की बांसजोड़ा कोलियरी के कर्मचारी अगर सचेत नहीं हुए होते, तो बड़ी घटना हो सकती थी. सीएचपी ट्रांसफार्मर हाउस में अचानक आग भड़क गई. आग की लपटे दूर से ही दिखने लगी. इलाके में धुआं भर गया. क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया.
कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना बड़े अधिकारियों को दी. अधिकारी मौके पर पहुंचे, दमकल की गाड़ियों को बुलाया गया. घंटे भर की मिहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस घटना से उत्पादन पूरी तरह से बाधित रहा. प्रबंधन भी सवालों के घेरे में है. कर्मचारियों की माने तो इस तरह की घटनाएं बार-बार हो रही है. इससे जान- माल का खतरा बना रहता है. आग कैसे और क्यों भड़की ,इसकी जाँच शुरू हो गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments