सोनपुर(SONPUR):गंगा का कहर सबलपुर दियारा पर फिर टूट पड़ा है.पश्चिमी पंचायत के नौघरवा में कटाव ने भीषण रूप ले लिया. कई पक्के मकान और इमारतें नदी में समा गई.जो ढांचे अब तक रिंग बांध की तरह गांव की रक्षा कर रहे थे वे भी गंगा की धार में विलीन हो गए.अब पूरा इलाका खुली आपदा के सामने है.
अपने घरों को उजड़ते दूर से देख रहे हैं ग्रामीण
दियारा के लोग अपने उजड़ते घर-आँगन को दूर से खड़े होकर लाचार नज्जरों से देख रहे है.कटाव से प्रभावित लोग प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे है. जिन परिवारों ने घर जमीन और आजीविका सबकुछ गंवा दिया है. उनके लिए सरकार ने कोई ठोस व्यवस्था नहीं की. न रहने की जगह न खाने-पीने की सुविधा. नौघरवा लोगों के आंखों में डर और दर्द दिख रहा था. यहां के लोग 2 महीने से गंगा की कहर को झेल रहे है.
लोगों का दो मंजिला मकान गंगा नदी में विलीन हो गया
कई लोगों का दो मंजिला मकान गंगा नदी में विलीन हो गया. तो कई लोगों का जमीन घर कारोबार सब गंगा नदी में समाहित हो रहा है और लोग अपने नजर से देख रहे हैं.लोगों का मानना है कि ना यहां कोई प्रशासन देखने आ रहा है और नहीं कोई जनप्रतिनिधि देखने आ रहा है. रात हो या दिन सभी लोग दहशत में जी रहे है.
Recent Comments