गिरिडीह: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास रविवार देर शाम गिरिडीह पहुंचे. इस दौरान रघुवर दास जिले के घोडथम्भा बाजार में होली के दिन हुए उपद्रव की घटना में घायल हुए लोगों और पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात की और पूरी घटना की विस्तृत जानकारी ली. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए रघुवर दास ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की राज्य में प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं बची है. हमने भी पांच वर्षो तक सरकार चलाया है, हमारे कार्यकाल में किसी को हिम्मत नहीं थी दंगा - फसाद करने की. उन्होंने कहा की घोडथम्भा की घटना एक सोची - समझी साजिश है. सरकार और प्रशासन पूरी निष्पक्षता से मामले की जांच करे और जो भी लोग दोषी हो चाहे वह हिन्दू हो या फिर मुस्लिम, कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, ऐसा नहीं की घटना में दस हिन्दू और दस मुस्लिम को गिरफ्तार कर जेल भेज दें और अपना पल्ला झाड़ दे. जिस प्रकार से घोडथम्भा की घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और 22 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, उससे यह प्रतीत हो रहा है की प्रशासन दबाव में आकर काम कर रही है. सरकार इस मामले को गंभीरता से ले और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें. इधर रघुबर दास के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद काफी संख्या में भाजपाई मौक़े पर मौजूद रहे.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक, गिरिडीह,
Recent Comments