टीएनपी डेस्क (TNP DESK): ज्ञान का वेद और रामायण के प्रणेता कहे गए भगवान शिव की आराधना का माह सावन का होता है. इस दौरान चार सोमवार को शिव को अभिषेक करने की परंपरा है. इस बार पहला सोमवार 18 जुलाई, दूसरा 25 जुलाई, तीसरा 01 अगस्त और चौथा सोमवार 08 अगस्त को पड़ रहा है. मान्यता है कि इन सोमवार में व्रत रख भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने वाले भक्त की मनो कामना पूरी होती है. सावन सोमवार में भगवान शिव को धतूरा, बेलपत्र, सुपारी, पंचामृत, नारियल काले तिल, भांग के पत्ते, बेल की पत्तियां, दूध और गुड़ आदि अर्पित करना शुभ माना जाता है. इस राइटअप में हम आपको बताएंगे कि किस राशि वाले शिवभक्त को भगवान शिव को किस तरह अभिषेक करना चाहिए.

राशि अनुसार भगवान शिव का अभिषेक

-मेष राशि: जल में गुड़ मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें.

-वृषभ राशि: दही से करें अभिषेक करें.

-मिथुन राशि: गन्ने के रस से अभिषेक करने पर मिलेगा विशेष लाभ.

-कर्क राशि: घी से अभिषेक करें.

-सिंह राशि: जल में गुड़ मिलाकर अभिषेक करना शुभ.

-कन्या राशि: गन्ने के रस से अभिषेक.

-तुला राशि: इत्र या सुगंधित तेल से अभिषेक करेंगे तो कामना पूरी होगी.

-वृश्चिक राशि: पंचामृत से भोलेनाथ का अभिषेक करें.

-धनु राशि: दूध में हल्दी मिलाकर अभिषेक करें.

-मकर राशि: नारियल पानी से अभिषेक करेंगे तो उन्हें लाभ मिलेगा.

-कुंभ राशि: तेल से भगवान शिव का अभिषेक शुभ फलदायी साबित होगा.

-मीन राशि: दूध में केसर मिलाकर भगवान का अभिषेक करें.

इसे भी पढ़ें:

श्रद्धा का सावन-1: रांची के पहाड़ी बाबा मंदिर के बारे में जानिये जहां फ्रीडम फाइटर्स को दी जाती थी फांसी

श्रद्धा का सावन-2: हरे रंग का है अनोखा मेल, जानिए क्या है श्रावण में इसका महत्व, महिलाएं क्यों करती हैं विशेष साज-शृंगार