जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को धरातल पर उतारने की मांग को लेकर बस्तियों में आज ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया. जहां महिलाओं एवं पुरुषों ने हाथों मे बर्तन लेकर प्रदर्शन किया, यह प्रदर्शन बगबेड़ा महानगर विकास समीती के बैनर तले किया गया, आपको बताये कि गर्मी आते ही इन क्षेत्रों में पानी का लेयर 600 फिट से निचे चला जाता है, जिससे इलाके मे घोर जल संकट गहरा जाया करता है.
पढ़ें क्या है मांग
आपको बताये कि इन क्षेत्रों के लोगों को पानी की समस्या को लेकर रोज जदोजहद करते देखा जाता है, साथ ही इन क्षेत्रों की लगभग दो लाख से अधिक लोगों के बीच पानी की एक बड़ी समस्या उत्पन्न होती है, अगर बगबेडा जलापूर्ति योजना शुरू होती है तो इन लोगों की पानी की समस्या दूर हो जाएगी. बागबेडा जलापूर्ति योजना को जल्दी शुरू करने की मांग को लेकर आज क्षेत्र के लोगों ने जोरदार प्रदर्शन किया और बागबेडा जलापूर्ति योजना को जल्द शुरू करने की मांग की.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments