जमशेदपुर (JAMSHEDPUR):  मंईयां सम्मान योजना का पैसा नहीं आने पर जमशेदपुर के परसुडीह प्रखंड अंचल कार्यालय में बुधवार को सैकड़ों की संख्या महिलाएं लाइन में लगी रहीं.  इस दौरान महिलाओं में नाराजगी देखने को मिली. उन्होंने हेमंत सरकार से सवाल किया कि जिस तरीके से उन्होंने लाइन में लगकर वोट दिया वैसे ही अब सरकार मंईयां सम्मान योजना के सही हकदार की जांच कर उसे योजना का लाभ दें. जिनका पीएफ आ रहा है, जो अमीर हैं उनके ही खाते में मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी जा रही है. वहीं, जो गरीब हैं और इस योजना के हकदार हैं उन्हें ही राशि नहीं मिल रही है.

वहीं, इस पूरे मामले में प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से बात करने की जब कोशिश की गई तो वे इस पूरे मामले में अपनी चुप्पी साधे रहे और साफतौर पर कह दिया कि इस मामले पर वे लोग कुछ नहीं कह सकते हैं. उधर, महिलाएं इतनी धुप में भी छाते के सहारे खड़ी रहीं और अपनी पारी का इंतजार करती नजर आई.

रिपोर्ट: रंजीत कुमार ओझा