धनबाद(DHANBAD): गुरुवार यानी  आज  झारखंड के सभी जिलों में कांग्रेसी एक साथ सड़क पर उतरेंगे.  समय होगा शाम 6:30 बजे.  कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हाथ में कैंडल होगा और वह कैंडल मार्च निकालेंगे.  कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता कथित "वोट  चोरी" और एसआईआर  के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है.  22 अगस्त से 7 सितम्बर  तक देश के अलग-अलग राज्यों में रैली होगी.  15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक राष्ट्रव्यापी  हस्ताक्षर अभियान चलेगा.  बता दें कि 7 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने यह मामला उठाया था.  इसके बाद कांग्रेस इस मामले को लेकर जन-जन  तक ले जाने का निर्णय लिया है.  इसके लिए चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की गई है.  इसके पहले विपक्ष के सभी सांसदों ने दिल्ली में चुनाव कार्यालय तक मार्च किया था. 

 कांग्रेस की तैयारी है कि बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी के साथ आम जनता, छात्र संगठनों, महिला संगठनों और युवा संगठन की व्यापक भागीदारी हो.  बता दें कि इस मामले को लेकर राहुल गांधी आक्रामक है.  विपक्ष का भी उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है.  इधर, बिहार में एसआईआर  को लेकर बवाल मचा हुआ है.  कांग्रेस के लोग इसे कमजोर वर्ग के लोगों को वोट से वंचित करने का साजिश बता रहे है.  बिहार में इसी साल के अंत में चुनाव होने है.  2026 में बंगाल में भी चुनाव प्रस्तावित है.  बंगाल में भी तृणमूल  कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी इसके खिलाफ मुखर है.  यह मांग उठ गई है कि लोकसभा भंग कर दिया जाए और उसके बाद एसआईआर  कराया  जाए और फिर चुनाव हो. बता दे कि  मतदान सूची को लेकर सरकार और विपक्ष में जुबानी जंग तेज हो गई है.  

कांग्रेस ने जहां वीडियो जारी कर चुनाव आयोग को "इलेक्शन चोरी  आयोग" बताया है. वहीं भाजपा ने रायबरेली और वायनाड सहित कई संसदीय सीटों पर मतदाता पंजीकरण में अनियमितताओं  का आरोप लगाते हुए राहुल सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं का  इस्तीफा मांगा है.  राहुल गांधी का कहना है कि आपके  वोट की चोरी, आपके  अधिकार की चोरी और आपकी पहचान की चोरी  है.  भारतीय चुनाव तंत्र में गंभीर गड़बड़ियां हैं और मैं सार्वजनिक लामबंदी और संभवत कोर्ट के माध्यम से इसे चुनौती देता रहूंगा, दूसरी ओर पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता अनुराग ठाकुर का कहना है कि कांग्रेस की परंपरा रही है कि चुनाव हारने पर वह वोटरों और चुनाव आयोग को दोषी ठहराती  है.  राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के पास 90 चुनाव हारने का रिकॉर्ड है. 

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो