रांची(RANCHI): झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद (JEPC) द्वारा विद्यालय प्रबंधन समिति का वार्षिक कैलेंडर जारी कर दिया गया है. कैलेंडर के अनुसार हर महीने विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की मासिक बैठक होगी. ये बैठक हर महीने की 25 तारीख को होगी. इस बैठक में बच्चों के नामांकन, स्कूलों की समस्याओं से लेकर विभिन्न योजनाओं को लेकर विचार-विमर्श किए जाएंगे. साथ ही कार्य योजनाओं की समीक्षा भी की जाएगी. इसके अलावा हर तीन महीने में अभिभावक-शिक्षक बैठक (पेरेंट टीचर्स मीटिंग) की जाएगी.
बता दें कि, कैलेंडर में अप्रैल 2025 से लेकर मार्च 2026 तक की कार्य योजनाओं की जानकारी दी गई है. जैसे की अप्रैल महीने में बच्चों के नामांकन व उनकी उपस्थिति को लेकर बैठक की जाएगी. मई में नामांकित बच्चों के ठहराव व शिक्षकों की उपस्थिति पर चर्चा की जाएगी. इसके अलावा स्मार्ट क्लास, माध्यमिक व वार्षिक बोर्ड की तैयारी को लेकर चर्चा की जाएगी.
Recent Comments