जमशेदपुर(JAMSHDPUR):जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत गदडा में जमीन विवाद को लेकर पड़ोसियों ने संजीव श्रीवास्तव नाम के एक व्यक्ति की जमकर पिटाई कर दी.घटना के बाद परिजनों ने संजीव को घायल अवस्था में इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान संजीव की मौत हो गई है.
पढ़ें क्या है पूरा मामला
संजीव की बेटी पिंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि संजीव कनवाई चालक है और ज्यादातर घर से बाहर ही रहते है, घर में चार बहने ही रहती है. पड़ोस में रहनेवाले लोग जमीन को लेकर अक्सर विवाद किया करते रहते थे, कई बार मारपीट भी हुई थी.मामला परसुडीह थाना में भी गया था, जहां दोनों पक्षों में समझौता भी हो जाता था, मगर सोमवार देर रात को संजीव घर के बाहर खड़े थे, तभी पड़ोस में रहने वाले संतोष, आनंद, रोहित और आयुष समेत दो अन्य लोगों ने संजीव को घेर लिया और लात घुसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी.पिटाई करने के बाद सभी संजीव को घायल अवस्था में छोड़कर भाग गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की बेटी पिंकी ने आरोप लगाया कि जब वह इसकी शिकायत करने थाने गई तो थाना में उनकी मदद नहीं की गई. जिसके बाद संजीव को टाटा मोटर्स अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जिसके बाद परसुडीह पुलिस मौक़े पर पहुंची और मामले को लेकर आरोपियों की तलाश मे जुट गई है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
Recent Comments