धनबाद(DHANBAD): मंईयां सम्मान योजना की राशि क्यों नहीं आ रही है, यह जानने के लिए बुधवार को धनबाद के प्रखंड कार्यालय में लंबी कतार दिखी. महिलाएं सुबह से ही लाइन में लगी थी. लाइन तो मंगलवार को भी थी. लेकिन आज बुधवार को महिलाओं में आक्रोश था. उनका आक्रोश इसलिए भी अधिक था, कि भीड़ अधिक थी और काम की गति धीमी. दोपहर में जब काउंटर बंद हुआ तो काउंटर के करीब पहुंची महिलाओं का धैर्य टूट गया. भीषण गर्मी में महिलाएं घंटो लाइन में लगी रही. जिन्हें राशि नहीं मिल रही है, उनकी परेशानी है कि उन्हें साफ-साफ कुछ बताया नहीं जा रहा. जिस वजह से वह परेशान हो रही है. कॉलेज की छात्राएं भी पहुंची थी. उनका गुस्सा भी चरम पर था. बात सिर्फ प्रखंड कार्यालय की ही नहीं थी.
बुधवार को आधार केंद्रों पर थी भारी भीड़
बुधवार को आधार केंद्रों पर भी भारी भीड़ थी. छोटे-छोटे बच्चों को लेकर महिलाएं लाइन में लगी हुई थी. काम नहीं होने से उनका धैर्य टूट रहा था. कहा जा सकता है कि झारखंड की महिलाओं का रूटीन बदल गया है. विशेष कर उन महिलाओं का, जिनको मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं पहुंची है. सुबह 9 बजे तक घर का कामकाज समाप्त कर लेती है. अगर छोटे बच्चे हैं, तो उन्हें भी साथ ले लेती हैं और 10 बजते -बजते पहुंच जाती हैं अपने प्रखंड कार्यालय अथवा अगल -बगल के आधार केंद्र पर. धनबाद के आधार केन्द्रो पर तो सुबह से ही लंबी लाइन लग जा रही है. महिलाएं या तो अपना आधार अपडेट करा रही है, अथवा आधार से मोबाइल नंबर जुड़वा रही है. धनबाद जिले में लगभग 77 हजार महिलाओं का मामला जांच के दायरे में है.
जनवरी के बाद राशि नहीं पाने वाली लाभुक है अधिक परेशान
इन महिलाओं के खाते में जनवरी से सम्मान राशि नहीं पहुंच रही है. इसके अलावा लगभग 53,000 महिलाएं ,जिनके आवेदन तो स्वीकृत है, लेकिन बैंक खाता आधार से लिंक नहीं होने की वजह से राशि नहीं पहुंच रही है. एक आंकड़े के मुताबिक धनबाद में 1.32 लाख महिलाओं को जनवरी से सम्मान योजना की राशि नहीं मिली है. धनबाद जिले में मंईयां सम्मान योजना के तहत 15 मार्च तक 3.86 लाख महिलाओं का आवेदन स्वीकृत हुए. इन महिलाओं के खाते में दिसंबर तक राशि गई थी. इसके बाद सरकार ने लाभुकों का जब सत्यापन शुरू कराया, साथ ही निर्देश दिया कि जिन लाभुकों का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, उनमें राशि ट्रांसफर नहीं की जाए. उसके बाद राशि रोक दी गई. सत्यापन के दौरान कई लाभुकों का नाम पता भी सही नहीं पाया गया. 53,000 से अधिक महिलाओं का बैंक खाता आधार से लिंक नहीं मिला. जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है, उनके खाते में राशि ट्रांसफर पर रोक लगा दी गई है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments