धनबाद(DHANBAD) : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री का संकेत धीरे-धीरे मजबूत होता जा रहा है.  होली के मौके पर जदयू नेताओं के साथ उनकी तस्वीर सामने आई है. अभी तक तो पोस्टर लगाकर ही निशांत कुमार को राजनीति में एंट्री लेने की बात कही जा रही थी. लेकिन अब बात बहुत कुछ धीरे-धीरे साफ होने लगी है. कई दिनों से निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की अटकलें चल रही है . इधर, जदयू के वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने कहा है कि जदयू में वही होगा, जो नीतीश कुमार चाहेंग. यह  पार्टी उन्होंने खड़ी  की है.  पार्टी के सर्वमान्य  नेता है.  दल में किसे  आगे करना है, किसे  जिम्मेवारी देनी है, यह सब नीतीश कुमार ही तय करते है.  

क्या कहा है जदयू नेता विजय चौधरी ने 

भविष्य के लिए भी नीतीश कुमार ही फैसला लेंगे. उनका जो भी निर्णय होगा, वह पार्टी का हर कार्यकर्ता मानेगा. वैसे, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कहते थे  कि नीतीश कुमार की आंत  में दांत है. मतलब नीतीश कुमार  क्या कहेंगे और क्या करेंगे, यह समझना  कठिन है.  वैसे भी जब नीतीश कुमार कोई बड़ा फैसला लेते हैं अथवा लेने वाले होते हैं, तो वह चुप्पी मार लेते है. कुछ बोलते ही नहीं है. बेटे निशांत कुमार के भी जदयू में शामिल होने की चर्चाओं  के बीच वह एकदम चुप है. सवाल किया जा रहा है कि क्या बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब लालू प्रसाद यादव को परिवारवाद पर नहीं घेर सकेंगे? क्या बिहार में परिवारवाद की एक नई पौध तैयार हो रही है? क्या नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जो पोस्टर पार्टी कार्यालय के बाहर लग रहे है. उनमें क्या नीतीश कुमार की सहमति नहीं है? 

हर मौकों पर निशांत कुमार का बैनर-पोस्टर दिख रहे है 

आखिर इसके पहले इतने दिनों तक निशांत कुमार तो सामने नहीं आए थे? लेकिन हर मौके पर फिलहाल निशांत कुमार के पोस्टर पटना की सड़कों पर दिख जा रहे है. पोस्टर में उनसे अपील की जा रही है कि वह राजनीति में आए और चुनाव लडे. कहा जाता है कि ऐसा कर नीतीश कुमार नेताओं नब्ज टटोलना चाहते है. सूत्र तो यह भी बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में बहुत जल्द एंट्री होने वाली है. कुछ महीनो से इसकी चर्चा काफी तेज  है. यह बात भी सच है कि निशांत कुमार लगातार अपने पिता नीतीश कुमार को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की अपील जनता से कर रहे है. साथ ही एनडीए का सीएम फेस अपने पिता नीतीश कुमार को बनाने की मांग कर चुके है.

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो