टीएनपी डेस्क(TNP DESK): देवर भाभी का रिश्ता मां और बेटे के सामान माना जाता है. कभी-कभी ये भाई बहन के रिश्ते में भी बदल जाता है, लेकिन बदलते दौर के साथ इन रिश्तों में भी बदलाव आया है. जहां अब भाभी देवर का रिश्ता भी दागदार हो रहा है. वहीं इस तरीके के रिश्ते इतने घातक साबित होते है, कि अपने ही खून के रिश्ते एक दूसरे के जान के दुश्मन बन जाते है. एक ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है. जहां एक भाभी का अपने देवर से प्रेम प्रसंग इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने अपने पति की हत्या की खौफनाक साजिश रच दी.
पढ़ें कहां का है पूरा मामला
सनातन धर्म में भाभी को माता सीता के समान माना जाता है, जो मां का दूसरा रूप होती है. वहीं देवर छोटे भाई लक्ष्मण के समान होता है, जो बेटे के समान माना जाता है लेकिन कलयुग के इस दौर में लोग रिश्ते को दागदार करने से पीछे नहीं हट रहे है और बेशर्मी की तरह इन रिश्तों को बदनाम कर रहे है, एक ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है जहां देवर के प्यार में पड़ी भाभी ने अपने ही पति की खौफनाक तरीके से साजिश रच कर हत्या करवा दी.इसके बाद पूरे बिहार में इस बात की चर्चा हो रही है कि आखिर कोई पत्नी ऐसा कैसे कर सकती है.
पत्नी ने अपने ही पति की करवा दी हत्या
दअरसल ये पूरा मामला बीते 5 मई का है जिस दिन आरोपी महिला के देवर की तिलक की तैयारी हो रही थी, प्यार में पड़ी भाभी ने अपने पति से इतना झगड़ा किया कि उसे घर से बाहर निकाल दिया. पति बाहर सोने चला गया. इसी मौके का फायदा उठाकर पत्नी ने भाड़े के शूटर से अपने पति की गोली मारवा का हत्या कर दी. बिहार के रोहतास में चर्चित तिलौथू थाना के चौकीदार के पुत्र की हत्या मामले का रोहतास पुलिस ने खुलासा करते हुए कई चौंकाने वाले तथ्य सामने रखे है. वहीं आरोपी भाई और पत्नी सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.
फिल्मी कहानी से कम नहीं है पूरा मामला
रोहतास के चर्चित हत्याकांड की कहानी किसी फिल्म में कहानी से कम नहीं है. जहां अपने सगे भाई और पत्नी ने ही मिलकर निर्दोश भाई की हत्या करवा दी.पुलिस ने बताया कि 1 सप्ताह पहले भी आरोपी भाई और पत्नी ने मिलकर मर्डर की साजिश रची थी, लेकिन उस दिन अपराधी इसलिए नाकाम हो गए क्योंकि महिला का पति घर में सोया हुआ था.वहीं इस मामले पुलिस ने बताया कि अरोपी छोटे भाई ने पुलिस की पूछ्ताछ में खुलासा किया कि उसकीभाभी ने ही उसे अपने बड़े भाई की हत्या करने के लिए मजबूर किया था.
इस तरह दिया गया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की दो पत्नी थी. दोनों पत्नी से ही छोटे भाई का अवैध संबंध था. जहां पहली पत्नी ने देवर के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और 2 लाख की सुपारी देकर पांच गुंडों को बुलाया और फिर अपने ही पति का काम तमाम करवा दिया.सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जब पत्नी ने अपनी पत्नी से झगड़ा कर लिया तो तब भी काफी देर तक फोन पर बात करती रही, ताकि उसका ध्यान भटका रहे और गुंडे आए तो उसके पति की नजर ना पड़े और वे अपने काम में सफल हो जाए.
Recent Comments