TNP DESK: 23 मई 2025 को ओटीटी पर धमाका होने वाला है,जहां ये दिन ओटीटी प्रेमियों के लिए खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन कई नई फिल्में और वेब सीरीज़ अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हो रही हैं. यहा हम आपको उन सारी वेब सीरीज और फिल्मों की रिलीज़ की जानकारी देंगे, जो आपके मनोरंजन को और भी रोमांचक बना देंगी.
23 मई 2025 को ओटीटी पर रिलीज़ होने वाली फिल्में और वेब सीरीज़
अभिलाषम (Abhilasham)
अभिलाषम वेब सीरीज प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी.ये सीरीज मलयालम भाषा में बनाई गई है, खास कर इसके ऑडियंस भी साउथ के है ,फैंस को इस सीरीज में रोमांटिक कॉमेडी देखने को मिलेगा.बात करे इसके कहानी की तो अभिलाष अपनी बचपन की दोस्त शेरिन से बीते कई सालों से प्यार करता है, लेकिन कभी इज़हार नहीं कर पाया. वही जब शेरिन विधवा बनकर अपनी बेटी के साथ लौटती है, तो अभिलाष की भावनाएँ दुबारा से जाग उठती हैं. उसका साथी अजय एक कानूनी केस के माध्यम से उन्हें करीब लाने की तरकीब बताता है, जिससे इस सीरीज में आपको फुल कॉमेडी और रोमांस देखने को मिलेगा.
फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन (Fear Street: Prom Queen)
फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. बता ये सीरीज अंग्रेज़ी में रिलीज होगी. जहां इस सीरीज को देखने के लिए अभी के युवा बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पूरा सीरीज हॉरर और थ्रिलर बेस्ड है.फियर स्ट्रीट: प्रोम क्वीन की कहानी में शैडीसाइड के हाई स्कूल में प्रोम क्वीन के इर्द-गिर्द एक डरावनी रात की शुरुआत होती है, जहाँ कई सारी रहस्यमयी घटनाएँ घटित होती हैं.
ट्रुथ और ट्रबल (Truth AND Trouble)
ट्रुथ और ट्रबल सीरीज जिओ हॉटस्टार पर 23 मई को रियलिटी सीरीज रिलीज होगी. बता दें इस सीरीज को ट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करेंगे. इस शो में कपल्स और फैमिलीज लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते नजर आएंगे.
23 मई 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई सारी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज़ हो रही हैं, जो ऑडियंस को रोमांच, कॉमेडी,रोमांस और डर का अनुभव देगी . चाहे आप हॉरर के शौकीन हों या रोमांटिक कहानियों के, इस दिन आपके लिए कुछ न कुछ खास जरूर होगा.
Recent Comments