टीएनपी डेस्क (TNP DESK): केंद्र सरकार की ओर से कुछ दिन पहले जातीय जनगणना पर मुहर लगा दी गई है. ऐसे में यदि अगली जनगणना होती है, ऐसे में जातियों की भी गिनती कराई जा सकती है. जिसके बाद जाति प्रमाण पत्र बनवाना सभी के लिए अनिवार्य हो सकता है. जहां किसी भी सरकारी नौकरी, प्रतियोगिता परीक्षा में जाति प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी. जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए पहले लोगों को कई सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन डिजिटल इंडिया के दौर में आपको इस परेशानी से नहीं गुजरना पड़ेगा. अब आप आप घर बैठे आसानी से इसे अप्लाई कर सकते है.
इस तरह आप कर सकते है ऑनलाईन आवेदन
आपको बताये कि जाति जनगणना वाले फैसले से पहले जाति प्रमाण पत्र की जरूरत केवल सरकारी नौकरी छात्रवृत्ति आदि में आरक्षण लेने के लिए किया जाता था, लेकिन अब इसकी जरुरत कई अन्य जगहों पर पड़ सकती है, तो चलिए जान लेते है कैसे आप घर बैठे इसे बनवा सकते है, तो जाति प्रमाण पत्र बनवाने के आप जिस भी राज्य में रहते हैं वहां की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते है. उदहारण के तौर पर यदि आप बिहार में रहते हैं तो फिर आप online.bihar.gov.in.in पर जाकर इसके लिए आवेदन करना पड़ेगा.
इस तरह पता करें अपने राज्य का अधिकारिक पोर्टल
वहीं यदि आप अपने राज्य की वेबसाइट के बारे में नहीं जानते हैं तो आप केंद्र सरकार की आधिकारी नेशनल गवर्मेंट सर्विस पोर्टल (https://services.india.gov.in/) के होम पेज पर दिए गए सर्च बॉक्स में कास्ट टाइप करके सर्च करें.यहां आपको हर राज्य के सर्टिफिकेट बनवाने वाले ऑनलाइन पोर्टल का लिंक आसानी से मिल जाता है.
इस तरह आप घर बैठे कर सकते है जाति प्रमाण पत्र अप्लाई
चलिए जान लेते हैं कि नए यूजर जाति प्रमाण पत्र के लिए कैसे रजिस्टर कर सकते है. अगर आप पहली बार जाति प्रमाण पत्र बनाने जा रहे है तो अपने राज्य के संबंधित वेबसाइट पर जकर न्यू यूजर पर रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको न्यू यूजर पर क्लिक करना होगा. वहीं इसके बाद आपको नाम, ईमेल,पता,आधार नंबर मोबाइल नंबर आदि जरूरी जानकारी भरनी होगी. इसके बाद आपका मोबाइल नंबर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी का यूज करके वेरिफिकेशन करना है. इसके बाद आईडी पासवर्ड बनाना होगा, वहीं आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप पोर्टल पर लॉगइन कर सकते और जाति प्रमाण पत्र का पर क्लिक करके आवेदन फॉर्म भर सकते है.
Recent Comments