जमशेदपुर(JAMSHEDPUR): चैत्र नवरात्र का आज अंतिम दिन है, जिसे दशमी के रूप में मनाया जा रहा है. इस पावन अवसर पर बिस्टुपुर स्थित कालिबाड़ी में भक्ति का माहौल देखने को मिला. नवरात्रि के समापन पर मां दुर्गा की विदाई के पहले महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’और एक दूसरे को सिंदूर लगाया साथ ही माँ दुर्गा को नम आँखों से बिदाई दी .

सिंदूर खेला के बाद मां की विदाई

महिलाओं ने मां दुर्गा को सिंदूर अर्पित कर विदाई दी और फिर एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर सुख-समृद्धि की कामना की. मान्यता है कि इस रस्म से महिलाओं के सुहाग की रक्षा होती है और परिवार में वर्ष भर सुख-शांति बनी रहती है. बता दे विदाई के समय सब की आंखें नम हो गई थी.भक्तों ने नम आंखों से मां दुर्गा को विदा किया और अगले वर्ष फिर आने की प्रार्थना की. सिंदूर खेला और मां की विदाई के साथ चैत्र नवरात्रि की इस दिव्य यात्रा का समापन श्रद्धा और विश्वास के साथ हुआ.