रांची (RANCHI) : राजधानी रांची में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तैयारियां पुरी करली गई है. ऐसे में कल यानि 15 अगस्त को राजधानी स्थित मोरहाबादी मैदान में राज्यपाल संतोष गंगवार झंडोत्तोलन करेंगे. राज्यपाल के द्वारा रांची में सुबह 9 बजे  झंडोत्तोलन होगा, जिसके बाद जवानों द्वारा परेड किया जाएगा और सलामी दी जाएगी. 

इसी कड़ी में आज यानि की बुधवार को रांची के मोढ़बड़ी मैदान में जवानों द्वारा फूल ड्रेस रिहर्सल किया किया गया है. बताते चले की इस बार परेड में बिहार पुलिस की एक टुकड़ी भी शामिल है, जो झारखंड के जवानों के साथ कदमताल करेंगी. वहीं इस बार परेड में कुल 14 बटालियन नज़र आएंगे. वहीं एनसीसी और रांची पुलिस की एक एक महिला जवान भी परेड में शामिल होंगी और इस बार भी परेड का नेतृत्व महिला पुलिस अधिकारी ही करेगी.

ऐसे में गौरतलब है की इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुरानी परंपरा भी टूटेगी और मोरहाबादी मैदान में इस बार मुख्यमंत्री नहीं बल्कि राज्यपाल झंडोत्तोलन करेंगे. वहीं डीसी ने सड़कों पर जितने गड्ढे है उसे तत्काल भरेने, होटलों में जांच अभियान चलाने और समारोह स्थल पर ऐसी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं जहां कोई भी बाहरी व्यक्ति आपत्तिजनक सामग्री के साथ अंदर नहीं जा सकेगा.

साथ ही स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं. 15 अगस्त को सुबह 6 बजे से शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा, साथ ही मोरहाबादी मैदान में वाहनों की भीड़ रोकने के लिए 16 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं जहां बाहरी गाड़ियों को रोका जाएगा.