बेतिया(BETTIAH):बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण से पहले एनडीए अपने प्रचार अभियान को गति देने जा रहा है.पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के कुड़िया कोठी मैदान में आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 1 बजे एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे.यह सभा बिहार चुनाव में एनडीए के लिए रणनीतिक रूप से बेहद अहम मानी जा रही है, क्योंकि चंपारण की कुल 21 विधानसभा सीटों पर एनडीए इस बार क्लीन स्वीप का लक्ष्य लेकर चल रहा है.
सभा स्थल पर सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू
कुड़िया कोठी मैदान को आकर्षक तरीके से सजाया गया है.हर तरफ झंडे, बैनर और मोदी-मोदी के नारों से माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंग गया है.प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर एसपीजी (SPG) ने मैदान और आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है.जिला प्रशासन, पुलिस और विशेष सुरक्षा बलों की टीम लगातार सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रही है.ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है ताकि भीड़ के बावजूद यातायात सुचारू बना रहे.इसके अलावा चिकित्सा टीम, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन दल भी मौके पर तैनात हैं, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके.
चंपारण की 21 सीटों पर एनडीए का फोकस
प्रधानमंत्री की यह सभा चंपारण की सभी 21 विधानसभा सीटों को साधने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.
बताया जा रहा है कि इस मौके पर पश्चिमी चंपारण की नौ और पूर्वी चंपारण की बारहों विधानसभा सीटों के एनडीए उम्मीदवार मौजूद रहेंगे.गौरतलब है कि वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में एनडीए ने चंपारण की 21 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की थी.इस बार एनडीए का लक्ष्य सभी सीटों पर जीत हासिल कर “पूर्ण बहुमत से फिर एक बार सरकार बनाने” का है.
जनता में जबरदस्त उत्साह, विकास और सुशासन पर होगा फोकस
सभा स्थल और आसपास के इलाकों में एनडीए समर्थकों में भारी उत्साह देखा जा रहा है.पोस्टर, बैनर और झंडों से पूरा इलाका सजा हुआ है.स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की यह रैली एनडीए को चुनाव के अंतिम चरण में नयी ऊर्जा और गति देगी.प्रधानमंत्री मोदी अपने संबोधन में विकास, सुशासन और आत्मनिर्भर बिहार के संदेश को दोहराने वाले है.जनसभा के माध्यम से वे जनता से एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन की अपील करेंगे.

Recent Comments