रांची (RANCHI): रांची में पहली बार भारतीय वायु सेवा का air शो हुआ. दो दिवसीय एयर शो का पहला दिन काफी रोमांचक रहा. जब सूर्य किरण एरोबिक टीम की फाइटर जेट आसमान में करतब दिखा रही थी कभी 90 डिग्री पर घूम जाती तो कभी एक साथ आसमान से जमीन की ओर आकर वापस आसमान में खो जाती. तो यह दृश्य लोगों को काफी मनोरम लगा.
रांची के नामकुम स्थित आर्मी ग्राउंड में भारतीय वायु सेना ने करतब दिखाए. 10 फाइटर जेट आसमान में उड़ान भर रही थी और शो को लेकर रांची में भी उत्साह जैसा माहौल दिखा पहले दिन करीब 1 घंटे तक सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम ने करतब दिखाए.
इस दौरान एयर चीफ मार्शल बी रांची के इस एयर शो में शामिल हुए. साथ ही केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और कई अधिकारी इस एयर शो के साक्षी बने हैं. हम दर्शक भी बड़ी संख्या में आर्मी ग्राउंड पहुंचे हुए थे.लोगों ने कहा कि पहली बार इस तरह का वायु सेवा का air शो रांची में देखा. उन्होंने कहा कि इसे देखकर गर्व होता है कि भारतीय सेवा की वायु सेवा किस तरह से आसमान से देश की रक्षा करती है इसे देखकर एक जज्बा सभी लोगों के दिल में जाग उठता है.
बता दे की रांची में दो दिनों तक 19 और 20 अप्रैल को शो हो रहा है. पहले दिन 19 अप्रैल को सुबह 9:00 से 10:00 बजे तक शो हुआ उसके बाद अब फिर 20 अप्रैल को भी आर्मी ग्राउंड में ही सुबह 9 से 10 के बीच 1 घंटे तक सूर्य किरण एयरोबैटिक टीम रोमांचक और शो दिखाएंगे.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
Recent Comments