देवघर (DEOGHAR): बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड के बैनर तले देवघर के आरएन बोस लाइब्रेरी में आगामी 23 मार्च को स्टेट लेवल महिला एवं पुरुष बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. इस प्रतियोगिता में झारखंड के सभी जिलों के प्रतिभागी भाग लेंगे. फिलहाल ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन रांची, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर, गोड्डा,जामताड़ा, दुमका और रामगढ़ जिला के खिलाड़ियों द्वारा नामांकन कर लिया गया है. बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन झारखंड के सचिव मनीष कुमार ने बताया की इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के 3 और राज्यस्तरीय 8 जज निर्णायक की भूमिका में रहेंगे. सचिव ने बताया कि कुल 5 कैटगरी पुरुष बॉडी बिल्डिंग और 2 कैटगरी पुरुष फिजिक्स जबकि 1 कैटगरी महिला के बीच प्रतियोगिता होगा. विजयी प्रतिभागियों को नगद राशि,ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिया जाएगा.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
Recent Comments