पाकुड़(PAKUR): जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र के मांगसिंगपुर गांव में एक 23 वर्षीय युवक का शव उसके घर में फंदे से लटका मिला. युवक का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई.  घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस पहुँच कर शव को फंदे से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की पहचान मांगसिंगपुर के मनोज हांसदा के रूप में की गई है.

बताया जा रहा है कि मनोज दक्षिण दिनाजपुर में संथाली नाटक में काम करता था और एक दिन पहले ही अपने घर लौटा था. लेकिन इस दौरान उसने सुबह उसने अपने घर में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी.  मनोज की उम्र 23 वर्ष थी और वह एक बेटी का पिता था. बताया जा रहा है कि मनोज और उसकी पत्नी अलग रहते थे, लेकिन इस संबंध में कोई और विवाद की जानकारी अभी तक नहीं मिली है.

रिपोर्ट: नंद किशोर मंडल