धनबाद: धनबाद के बहुचर्चित पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या के मामले में बुधवार को दोनों पक्षों की बहस पूरी हो गई. बहस पूरी होने के बाद एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश दुर्गेश चंद्र अवस्थी की अदालत ने फैसले की तिथि 27 अगस्त को निर्धारित किया है. 

जमानत पर जेल से बाहर रहने वाले सभी आरोपियों को अदालत में हाजिर रहने का निर्देश दिया गया है. इस मामले में आरोपी झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह भी 27 अगस्त को अदालत में हाजिर रहेंगे. संजीव सिंह को अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से सशर्त जमानत मिली है. नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या 11 मार्च 2017 को की गई थी.

रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो