चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के डिग्री कॉलेज में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति करने, एग्जाम होम सेंटर और मूलभुत सुविधाओं को लेकर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कुलपति को मांग पत्र सौंपा. छात्र-छात्राओं द्वारा मांग पत्र सौंपे जाने पर कुलपति ने कहा कि बहुत ही जल्द स्थायी प्राचार्य नियुक्त किए जाएंगे. अतिरिक्त पदभार प्राचार्य सप्ताह में 3 दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में योगदान देंगे. साथ ही द्वितीय सेमेस्टर के एग्जाम से पहले ही होम सेंटर की भी व्यवस्था की जाएगी. इसके अलावा विषय आधारित शिक्षक की वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी. डिग्री कॉलेज मनोहरपुर हॉस्टल भी बहुत जल्द ही बनेगा.
इन विभिन्न समस्याओं को लेकर छात्रों ने दिया ज्ञापन
- प्राचार्य की स्थायी नियुक्ति की जाए और अस्थायी प्रचार्य जो नियुक्त किये गए हैं वो सप्ताह में तीन दिन डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में अपना योगदान दें.
- विषय आधारित शिक्षकों की बहाली की जाए.
- स्वच्छ पानी पीने का व्यवस्था की जाए.
- एग्जाम होम सेंटर डिग्री कॉलेज मनोहरपुर में किया जाए.
- पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था की जाए.
- छात्र-छात्राओं के लिए खेलकुद की सुविधा और NCC/ NSS की व्यवस्था की जाए.
- डिग्री कॉलेज में साफ-सफाई करने के लिए कर्माचारी की बहाली किया जाए.
- डिग्री कॉलेज कैंपस में कैंटीन की सुविधा दी जाए.
- कंम्प्यूटर लेब के लिए शिक्षक की बहाली की जाए.
- डिग्री कॉलेज में होस्टल की व्यवस्था की जाए.
- छात्र की समस्या को उठाने के लिए छात्र संघ का चुनाव कराया जाए.
- विषय आधारित शिक्षक की बहाली की जाए.
इस दौरान छात्र प्रतिनिधि मंजित हांसदा, डिग्री कॉलेज के छात्र प्रतिनिधि गोवर्धन ठाकुर, राहुल पोद्दार, एम डी अनस, राहुल महतो, मोहित महतो, जुबेदा बनो, झारना नायक, शितल मछुवा, किरण महतो, मीना महतो,सरिता बोदरा, जयंती महतो, मुन्जु लोहार, निराश सुरीन, भामा नायक, रबिस महतो रिचा साह, करण कुम्हार, और डिग्री कॉलेज के 150 से ज्यादा छात्र व छात्राएं मौजूद थे.
वहीं, सांसद जोबा मांझी ने दूरभाष से पूरे मामले की जानकारी ली और छात्रों के साथ खड़े रहकर समस्या का हर संभव समाधान करने की बात कही. साथ ही मनोहरपुर विधायक जगत मांझी ने कहा कि शिक्षा मौलिक अधिकार है. इसके लिए छात्र-छात्राओं के साथ हमेशा खड़े रहेंगे और हर समस्या का हर संभव समधान करेंगे.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
Recent Comments