टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आधार कार्ड हमारे जरुरी दस्तावेजों में से एक है,  बात सबको पता है, लेकिन बहुत से लोगों को ये बात नहीं पता होगी कि यदि आपके आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या अन्य कोई गलती है, तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है, इसलिए जरुरी है कि जल्दी इन गलतियों को आप सुधार लें वरना यूआईडीआई के नये गाईडलाईन के तहत बहुत सारे जरुरी काम आपके रुक सकते है.

यदि आपके आधार कार्ड में भी कोई गलती है, तो ये खबर आपके लिए है

यदि आपके आधार कार्ड में भी कोई गलती है, तो ये खबर आपके लिए है, क्योंकि यदि आपने इन गलतियों को जल्दी से सुधार नहीं करवाया, तो आपको सरकार की ओर से मिलनेवाले मुफ्त राशन, एलपीजी सब्सीडी के साथ अन्य कई जरुरी सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिलेगा, जिससे आप परेशानी में पड़ सकते है.

प्रज्ञा केंद्र या आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं

वहीं आपके लिए बड़ी खुशखबरी की बात ये है कि डिजिटल इंडिया के इस दौर में आपको आधार में गलती किसी भी जानकारी को सही करवाने में कोई परेशानी नहीं आयेगी, क्योंकि अब आपको प्रज्ञा केंद्र या आधार सेवा केंद्रों के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं है, क्योंकि अब आप घर बैठे भी इन चीडों को मोबाईल के जरीये ठीक कर सकते है. जिसके लिए कुछ आसान से स्टेप्स है, जिसके बारे में हम आपको जानकारी देनेवाले है.

इस तरह घर बैठे करें सुधार

पहले Aadhaar अपडेट करवाने के लिए Aadhaar Seva Kendra या CSC सेंटर जाना पड़ता था, लेकिन अब UIDAI ने online self-service portal शुरू किया है.अब आप https://myaadhaar.uidai.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर बिना किसी एजेंट या ऑफिस गए, खुद अपने नाम, जन्मतिथि, एड्रेस या लैंगिक जानकारी को अपडेट कर सकते है. सबसे खास बात यह प्रक्रिया अब पूरी तरह फ्री है.

ये है जरुरी स्टेप्स

आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि  चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जाएं."Login" पर क्लिक करें और अपना Aadhaar नंबर डाले. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे डालकर लॉगिन करें.वहीं इसके बाद "Update Aadhaar Online" ऑप्शन चुनें. यहां आप “Name”, “Date of Birth”, “Address” या “Gender” में बदलाव चुन सकते है.जो सुधार करना है, वह सही जानकारी भरें.