टीएनपी डेस्क: प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की ग्रामीणों ने शादी करा दी. मगर अब लड़के के मां-बाप रखने को राजी नहीं हो रहे हैं. इसको लेकर सोमवार की सुबह लड़के के घर के बाहर लोगों का मजमा लगा रहा. आपको बता दें कि यह पूरा मामला रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र का है. यहां मुरुडीह गांव में होली के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. इसके बाद गांववालों ने मिलकर स्थानीय मंदिर में प्रेमी-युगल की शादी करा दी.
बताया जाता है कि संग्रामपुर गांव निवासी अजय करमाली होली के अवसर पर प्रेमिका के घर पहुंच गया. ग्रामीणों ने एकांत जगह पर दोनों को एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाते और हंसी मजाक करते हुए देखा, तो लोगों को शक हो गया. देखते ही देखते वहां पर ग्रामीण एकत्रित हो गए और दोनों को घेर लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दोनों से पूछताछ की. दोनों ने बताया कि तीन साल से उनके बीच संबंध हैं. इसके बाद दोनों की शादी करा दी गई.
परिवार में हंगामा शुरू
दूसरी ओर, जब प्रेमी युगल शादी के बाद सोमवार की सुबह घर पहुंचे तो लड़के के परिजनों ने लड़की को रखने से इनकार कर दिया. इसके बाद से गांव में सुबह से हंगामा बरपा हुआ है. कुछ लोग लड़के को गलत तो कुछ शादी करानेवालों को कोस रहे हैं. इधर, सोमवार की दोपहर करीब 11 बजे तक लड़का अपनी पत्नी को लेकर अपने घर के दरवाजे पर ही बैठा हुआ है.
Recent Comments