धनबाद(DHANBAD): यह तुमने क्या कर लिया तन्मय! क्या तुम्हें मां और बहन की भी याद नहीं आई. यह भी नहीं सोचा कि पिता की मौत के बाद तुम्हीं पर सबकी उम्मीद थी. तन्मय के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है. परिवार में अब सिर्फ मां और छोटी बहन है. यह कहना था उसके परिवार वालों का. परिवार में एक तुम्ही तो थे ,जो आईआईटी की पढ़ाई कर रहे थे. परिजन इंदौर से धनबाद पहुंचे थे. आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के हॉस्टल के बाथरूम में मृत पाए गए बी टेक थर्ड ईयर के छात्र तन्मय प्रजापति के शव का शुक्रवार को पोस्टमार्टम हुआ. उसके बाद परिजन शव को लेकर चले गए. इंदौर से पहुंचे परिजन शुक्रवार की शाम 5:15 बजे शव को लेकर इंदौर के लिए रवाना हुए.
शव लेकर परिजन चले गए इंदौर
आईआईटी (आईएसएम) ने एंबुलेंस की व्यवस्था की थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि नशीला पदार्थ खाने से उसकी मौत हुई है. बिसरा को सुरक्षित रख लिया गया है. गुरुवार की सुबह आईआईटी (आईएसएम) के हॉस्टल में तन्मय बाथरूम में मृत मिला था. आईआईटी प्रबंधन की सूचना पर परिजन गुरुवार को इंदौर से धनबाद के लिए रवाना हुए थे. शुक्रवार की दोपहर लगभग वह पहुंचे. उसके बाद परिजनों को सीधे अस्पताल ले जाया गया. जालान अस्पताल के मोर्चरी में गुरुवार से शव रखा हुआ था. पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया. तीन बजे के लगभग पोस्टमार्टम पूरा हुआ.
परिवार का एक ही लड़का आईआईटी में था
परिजनों ने कहा कि पूरे परिवार में एक यही लड़का आईआईटी में पढ़ रहा था. सभी को इससे काफी उम्मीद थी. पढ़ - लिख जाता तो परिवार को आगे ले कर जाता. यह समझ में नहीं आ रहा है कि कैसे यह सब कर लिया? परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है. उन्होंने ही बताया कि पिता की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. परिवार में अब सिर्फ मां और छोटी बहन है. घटना के बाद से हॉस्टल के कमरे को सील कर दिया गया है , जिसमें तन्मय रहता था. इस घटना ने सबको परेशानी में डाल दिया है. उसके सहपाठी भी बहुत कुछ नहीं बता पा रहे है. तन्मय डिप्रेशन में था, लेकिन क्यों था, इसकी वजह परिवार वाले भी नहीं बता पा रहे है. इस घटना के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments