धनबाद(DHANBAD): धनबाद की झरिया प्रदूषण से त्राहि त्राहि कर रही है. कोलियरी क्षेत्रों में ओपन कास्ट उत्पादन बढ़ने से स्थिति और गंभीर हो गई है. झरिया के लोग अपनी आयु से 10 वर्ष कम जी पा रहे है. प्रदूषण नियंत्रण के लिए जितनी दृढ़ता और तेजी से काम होने चाहिए, नहीं हो रहे. झरिया की स्वयंसेवी संस्थाएं इसमें लगी हुई है,जूझ रही है , लेकिन संसाधन की कमी उनके आड़े आ रही है. शुक्रवार को भौरा स्थित कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया. परिसर में आम, अमरूद, इमली ,अर्जुन ,सागवान, शीशम आदि के पौधे लगाए गए.
विशेषता यह रही कि सिर्फ पौधे लगाए ही नहीं गए, बल्कि उनके बचाव का भी संकल्प लिया गया. स्पेशल एजुकेटर अखलाक अहमद ने कहा कि हम लोगो का पौधारोपण अभियान नहीं ,आंदोलन है. अपने शहर को प्रदूषण से बचाने के लिए पर्यवरण संरक्षण जरूरी है. जिससे हमें वायु प्रदूषण से राहत मिल सके. प्रधानाध्यापक सुनीता साव ने कहा कि एक पौधा मां के नाम , विद्यालय परिसर को हराभरा बनाना है ताकि प्राकृतिक वातावरण में बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके.
बच्चों ने ली शपथ -पर्यावरण की रक्षा करेंगे हम, बच्चों ने कहा -सांस हो रही है कम, आओ पेड़ लगाए हम, मेरी सांसे मेरा हक़. पौधारोपण अभियान में यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, सुनीता साव, पुतुल कुमारी, स्वाति सिंह, रीना जायसवाल, बनाश्री दला, सिंधु कुमारी, कल्याणी कर्मकार, माला देवी, इंदु देवी, रंजू देवी, कुमकुम , निशा, कनिका, शिखा मुस्कान, सुमन, प्रिया, खुशी, शीतल,कुसुम, रानी, मेघा ,जानकी, किरण, सिम्मी, पार्वती,खुशबू ,पुष्पा, ब्यूटी, सोनू , रूप, लक्ष्मी, पार्वती, संगीता,के साथ विद्यालय के बच्चे उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments