रांची (RANCHI): झारखंड के चास में लूट की एक बड़ी घटना हुई है .यह घटना शुक्रवार की देर शाम को हुई बताई गई है. आरोप के मुताबिक 50 लाख रुपए की लूट हुई है. लुटेरे पुलिस की वर्दी में थे. यह घटना चास थाना क्षेत्र के अलकुशा मोड के समीप हुई है.
रांची के दो बिल्डर किसी को पैसा देने कार से रांची से धनबाद के सिंदरी जा रहे थे. अलकुशा मोड़ के समीप लूट की घटना हो गई. अपराधी भी चार पहिए वाहन पर सवार थे .बताया जाता है कि अगवा कर बिल्डरों से 50 लख रुपए लूट हुई.पहले पुलिस की वर्दी में अपराधियों ने वाहन रुकवाया और बिल्डरों का अपहरण कर लिया.लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बिल्डरों को कार से बाहर फेंक दिया. जिस समय घटना घटी, उस समय अलकुशा मोड पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. घटना को देखकर कार से भाग रहे अपराधियों पर ग्रामीणों ने पथराव भी किया.
हालांकि ग्रामीणों के हमले से बचते हुए अपराधी तेजी से धनबाद की तरफ भाग निकले. सूचना के मुताबिक कार से आ रहे बिल्डरों को पुलिस वर्दी में अपराधियों ने पहले कार को रुकवाया और उसके बाद घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद बोकारो पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच के लिए स्पेशल टीम बनाकर लगातार छापेमारी कर रही है. बिल्डरों ने ही पुलिस को इसकी सूचना दी. घटना के बाद बोकारो पुलिस की छह टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. कुछ संदिग्धों को उठाकर पूछताछ की जा रही है. हालांकि पुलिस इस मामले को कई एंगल से जांच कर रही है. इतनी बड़ी रकम को लेकर बिल्डर किस मकसद से जा रहे थे .पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
रिपोर्ट धनबाद ब्यूरो
Recent Comments