धनबाद(DHANBAD) :  इस घटना ने कोयलांचल को सकते में डाल दिया है. लोग सोचने को मजबूर हो गए हैं कि आखिर आदमी इतना कमजोर क्यों हो गया है? क्यों उसे नहीं समझ में आ रहा है कि जिंदगी अनमोल है? आपके इस कदम का असर समाज पर बुरा पड़ेगा. धनबाद के बरटांड़ पंडित क्लीनिक रोड में रहने वाले राजीव सिंह ने सोमवार की दोपहर अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पहले विनोद नगर में रहते थे. कहा तो यह जा रहा है की पत्नी से विवाद के बाद वह कुछ दिनों से अपनी मां के साथ पंडित क्लीनिक रोड स्थित फ्लैट में रह रहे थे. वह अवसाद में चल रहे थे. सोमवार की दोपहर उन्होंने फ्लैट की खिड़की से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.  

वकील और भाई को मेल से सुसाइडल नोट भी भेजा है

आत्महत्या के पहले उन्होंने अपने वकील और भाई को मेल से अपना सुसाइडल नोट भी भेजा है.  जिसमें उन्होंने अपने बेटे नहीं बल्कि भाई से अंतिम संस्कार करने की इच्छा व्यक्त की है. यह भी बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने सुसाइडल नोट में कुछ आरोप भी लगाए है. राजीव सिंह एक दवा कंपनी में महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी रहे है. कुछ दिनों से वह दवा का कारोबार भी कर रहे थे. उनकी मां सावित्री देवी के अनुसार कारोबार में नुकसान और पत्नी से विवाद के कारण राजीव हमेशा परेशान रहते थे. हाल के दिनों में वह अवसाद में रह रहे थे. सुबह से वह अपने कमरे में अकेले थे. 

खिड़की के रॉड से फंदे के सहारे लटक कर जान दे दी 
 
दोपहर में अचानक उन्होंने खिड़की के रॉड से फंदे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी. राजीव सिंह के छोटे भाई संजीव सिंह दिल्ली में रहते है. भाई की मौत की खबर पर वह धनबाद पहुंच गए है. मंगलवार को उनके शव का पोस्टमार्टम हो रहा है. खिड़की से लटकने की वजह से मौत की प्रारंभिक वजह पार्शियल हैंगिंग बताई जा रही है. लोग बताते हैं कि पुलिस को राजीव के कमरे से एक डायरी मिली है. इसमें बहुत कुछ लिखा हुआ है, हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से परहेज कर रही है. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो