रांची(RANCHI): जंगली हाथी का रौद्र रूप तमाड़ में देखने को मिला.जंगली हाथी ने जमकर उत्पात मचाया है. हाथी के उत्पात से गांव के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है.आज अहले सुबह छह बजे के करीब जंगली हाथी ने कुडमाहातु में नहर किनारे खड़ी बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. इतना ही नहीं एक झोपड़ी को भी निशाना बनाया है. खेतों में लगी किसानों की फसल को भी बर्बाद किया है. हाथी के द्वारा फसल रौंदने से किसानों की कमर टूट गई है.
इस दौरान आसपास के दर्जनों गांव के लोग जंगली हाथी के पीछे-पीछे जान जोखिम में डालकर भागते हुए दिखे. भुक्तभोगी कोरणो योगी ने क्षति आकलन कर वन विभाग से मुआवजा देने की मांग की है. कोरणो योगी गरीब परिवार से है और एक छोटी सी दुकान कर्ज लेकर चला रहे थे. ऐसे में जंगली हाथी के उत्पाद में उनकी सिर्फ दुकान ही नहीं बाइक भी क्षतिग्रस्त हुई है. घटना के बाद लोगों ने वन विभाग को सूचना दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ने में लगे हैं.

Recent Comments