साहिबगंज(SAHIBGANJ): साहिबगंज जिले के राजमहल थाना क्षेत्र स्थित पंचकठिया गांव में एक महिला का शव पंखे से लटकता हुआ पाया गया. जिसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर राजमहल थाना पुलिस पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल राजमहल भेज दिया है. मृतका की पहचान रूबी देवी के रूप में हुई है.
इधर, घटना के बाद मृतका रूबी देवी के मायके वालों ने उसके ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है. साथ ही राजमहल थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार भी लगाई है. बता दें कि, मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ कुछ घोर अन्याय हुआ है. उसकी बेटी मात्र चार माह के बच्चे को छोड़कर आत्महत्या नहीं कर सकती है.
वहीं, घटना को लेकर राजमहल थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने बताया कि फिलहाल पुलिस घटना से जुड़ी एक-एक कड़ी को जोड़कर मामले की छानबीन कर रही है. दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
Recent Comments