दिल्ली- पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेसी नेता राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है.राजीव गांधी ने भारत को 21वीं सदी में ले जाने के लिए सूचना क्रांति को एक महत्वपूर्ण उपकरण के रूप में देखा आज देश में सूचना तकनीक की विकास यात्रा में उनका बड़ा योगदान माना जाता है. सुपर कंप्यूटर का प्रयोग उन्हीं के शासनकाल में हुआ.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने देश की बागडोर उस समय संभाली थी. जब देश के कुछ हिस्सों में आतंकवादी शक्तियां देश की एकता और अखंडता को कमजोर कर रही थी.अपनी मां इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने सत्ता संभाली.उसके बाद हुए लोकसभा चुनाव (1984) में उन्हें अप्रत्याशित सफलता मिली और उन्होंने 5 साल (1984-89) तक देश का शासन संभाला.इस दौरान उन्होंने सूचना तकनीक के प्लेटफार्म पर भारत को आगे बढ़ाने का बहुत महत्वपूर्ण प्रयास किया.कंप्यूटरीकरण के लाभ से देश आगे बढ़ता गया, लेकिन देश विरोधी शक्तियों ने 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में आत्मघाती बम विस्फोट में उनकी हत्या कर दी. दिल्ली में उनकी धर्मपत्नी सोनिया गांधी पुत्र राहुल गांधी और पुत्री प्रियंका गांधी समेत परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. देशभर में कांग्रेसी उनकी पुण्यतिथि पर उन्हें याद कर रहे हैं.