रांची(RANCHI): अखिल भारतीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन (Congress President Election 2022) के लिए आज यानी सोमवार को देशभर में मतदान शुरू हो गया है. अध्यक्ष चुनाव के लिए सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी ने मतदान भी कर दिया है. वहीं, बात अगर झारखंड की करें तो चुनाव के लिए झारखंड में कांग्रेस के 319 मतदाता हैं जो बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान करेंगे. आपको बता दें कि चुनाव के लिए झारखंड कांग्रेस के डेलीगेट्स मेंबर पार्टी के रांची स्थित प्रदेश कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्र में वोट करेंगे. सभी डेलीगेट्स सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

बता दें कि झारखंड कांग्रेस के जो भी डेलीगेट्स चार बजे तक मतदान केंद्र आयेंगे उन्हें वोट करने दिया जाएगा. वहीं, जो डेलीगेट्स चार बजे के बाद मतदान केंद्र पहुंचेंगे उन्हें वोटिंग करने का राइट नहीं रहेगा. मतदान के बाद दोनों उम्मीदवारों के चुनाव प्रतिनिधि की उपस्थिति में मतदान पेटी को सील कर आज ही मतपेटी को दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस कार्यालय भेज दिया जाएगा.

अध्यक्ष चुनाव के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच मुकाबला

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव 2022 के लिए दो प्रत्याशी मैदान में हैं. वरिष्ठ नेता सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद शशि थरूर. ऐसी चर्चा है कि राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ही कांग्रेस आलाकमान के प्रत्याशी हैं, हालांकि इसकी घोषणा कांग्रेस आलाकमान ने नहीं की है. वहीं, सांसद शशि थरूर का सार्वजनिक मंच पर कांग्रेस पार्टी पर असंतोष जताना भी इसकी ओर इशारा करता है.

22 साल बाद अध्यक्ष पद का हो रहा चुनाव

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष का निर्वाचन साल 2000 में हुआ था, जिसमें वर्तमान अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जितेंद्र प्रसाद को भारी अंतर से हराया था. वहीं, साल 1996 में कांग्रेस का आखिरी गैर-गांधी अध्यक्ष था, जब सीताराम केसरी ने शरद पवार और राजेश पायलट को हराकर पार्टी के शीर्ष पद के लिए चुना गया था.