रांची (RANCHI): बड़ी खबर राजधानी रांची से सामने आ रही है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा कि रांची के ओरमांझी इलाके में जयहिंद ज्वेलर्स में अपराधियों ने हथियार के बल पर इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं मामले को लेकर  दुकानदार सुधीर कुमार सोनू ने बताया कि चारों अपराधी जयहिंद ज्वेलर्स में घुसे और लूटपाट शुरू कर दी. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उन पर हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गये हैं. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि अबतक यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि लूट कितने की हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले का छानबिन में जुट गई है.