टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : मंईयां योजना के लाभुकों के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें जल्द ही दो महीने की राशि 9वीं और 10वीं किस्त का भुगतान जल्द ही किया जाएगा. क्योंकि एक तरफ सरकार ने फंड रिलीज कर दिया है तो दूसरी तरफ महिला बाल विकास विभाग के सचिव ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखकर जल्द ही मंईयां के खाते में पैसे भेजने का आदेश दिया है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 18 मई से सभी लाभुकों के खाते में पैसे आने शुरू हो जाएंगे.
आपको बता दें कि झारखंड की बेटियां लंबे समय से इस बात का इंतजार कर रही थीं कि पैसा कब पहुंचेगा. विपक्ष भी इस सवाल का जवाब तलाश रहा था और सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब विभाग ने पैसे आवंटित कर दिए तो इस सवाल का जवाब अपने आप मिल गया. अब जिला इस तैयारी में लगा है कि कैसे एक साथ सभी को पैसे भेजे जाएं.
विभाग ने कहा है कि बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग लगातार योजना को चलाने के लिए काम कर रहा है. इसमें कई त्रुटियां हुई हैं, जिसकी वजह से देरी हो रही है, लेकिन अब धीरे-धीरे सभी चीजें ठीक हो रही हैं. बेटियों और बहनों के खाते में समय पर पैसे पहुंचेंगे. इसके लिए रोड मैप तैयार किया गया है कि कैसे सभी बेटियों और बहनों को महीने की 15 तारीख को उनके खाते में पैसे मिल जाएं.
जानिए मईयां सम्मान योजना के लिए क्या है पात्रता
- मंईयां सम्मान योजना का लाभ झारखंड राज्य की स्थायी निवासी महिलाओं को मिलेगा.
- इस लाभ को पाने के लिए 18 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं.
- करदाता महिलाओं को यह लाभ नहीं दिया जाएगा.
- महिला के परिवार में आयकरदाता सदस्य या सरकारी कर्मचारी होने पर भी महिला को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
- आवेदक महिला के परिवार की कुल वार्षिक आय 2.5 लाख से कम नहीं होनी चाहिए और घर में ट्रैक्टर के अलावा कोई चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए.
- आवेदन करने वाली महिला का एक ही खाता होना चाहिए.
- बैंक खाते में डीबीटी चालू होना चाहिए.
- आवेदक महिला द्वारा आवेदन पत्र में दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए.
Recent Comments