धनबाद(DHANBAD): बोकारो की विधायक श्वेता सिंह पर धीरे-धीरे ही सही, लेकिन जांच का शिकंजा कसता जा रहा है. उन्हें अब खुद को बेकसूर साबित करने के लिए आगे आना होगा. विधायक पर दो पैन कार्ड, एक से अधिक वोटर आईडी कार्ड और बोकारो स्टील लिमिटेड के क्वार्टर आवंटन की जानकारी छुपाने का भी आरोप है. 2024 विधानसभा चुनाव के शपथ पत्र में इन सब बातों को छुपाने का आरोप लगा है. उनके विरोधी इन आरोपों को लेकर हमले तेज कर दिए है. इस बीच यह जानकारी निकल कर आई है कि राज्य और जिला निर्वाचन आयोग जांच को लेकर भी सक्रिय हो गया है.
बोकारो स्टील लिमिटेड को मिला है दो पत्र
आयोग ने इस संबंध में बोकारो स्टील लिमिटेड को पत्र भेजकर विधायक श्वेता सिंह के आवास से जुड़ी पूरी जानकारी तत्काल उपलब्ध कराने को कहा है. सूत्र बताते हैं कि बीएसएल प्रबंधन को राज्य निर्वाचन आयोग और जिला निर्वाचन से दो पत्र प्राप्त हुए है. पत्र मिलने के बाद बोकारो स्टील लिमिटेड मैनेजमेंट संचिकाओं की खोजबीन में जुट गया है. विधायक के नाम से आवंटित डी टाइप क्वार्टर नंबर 562 की पूरी जानकारी, बकाया किराया और बिजली बिल की स्थिति से संबंधित जानकारी खोजी जा रही है. सूत्रों ने दावा किया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने शिकायत के आधार पर तीन बिंदुओं पर जानकारी मांगी है.
बीएसएल से तीन बिन्दुओ पर मांगी गई है जानकारी
पहली बीएसएल में भारत सरकार की हिस्सेदारी कितनी है? दूसरी 29 अक्टूबर 2024 तक उक्त आवास श्वेता सिंह के नाम पर आवंटित था या नहीं? तीसरी अगर था तो उसका कारण एवं कुल बकाया राशि कितनी थी ?सूत्र तो यह भी बताते हैं कि विधायक बनने के बाद बीएसएल ने श्वेता सिंह को बी टाइप क्वार्टर देने का प्रस्ताव किया था, जिसे उन्होंने अस्वीकार कर दिया था. फिलहाल वह सेक्टर 3 ए में डी टाइप क्वार्टर में रह रही है.
विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने शिकायत की थी
विधायक श्वेता सिंह के खिलाफ भाजपा के पूर्व विधायक विरंची नारायण ने शिकायत की थी. चुनाव हारने के बाद विरंची नारायण ने कागजात की खोजबीन की और फिर राज्यपाल से इसकी शिकायत कर दी. हालांकि विधायक श्वेता सिंह बार-बार कर रही है कि सारे आरोप बेबुनियाद है और जब उनसे पूछा जाएगा, उचित प्लेटफार्म पर इसका जवाब देंगी. बोकारो विधायक श्वेता सिंह अपने राजनीतिक विरोधियों के निशाने पर है. विधायक श्वेता सिंह ने कहा था कि कुछ लोग ख्याली पुलाव पका रहे हैं, यह उनकी मर्जी है. देखना दिलचस्प होगा कि इस हाई प्रोफाइल मामले में आगे होता है क्या?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
Recent Comments