टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बिहार के किशनगंज में कक्षा 7 के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में कश्मीर को अलग राष्ट्र बताए जाने पर राजनीति गर्म हो चुकी है. इस मामले को लेकर बिहार भाजपा नेताओं में उबाल है. वहीं, गुरुवार को भाजपा नेताओं ने जिला शिक्षा परियोजना कार्यालय के समक्ष जमकर प्रदर्शन किया और सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम नीतीश कुमार और जिला शिक्षा पदाधिकारी के खिलाफ इस दौरान जमकर नारेबाजी की.
साजिश के तहत बच्चों के मन में घोला जा रहा जहर
वहीं, पुतला दहन में शामिल भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कहा कि पीएफआई के गठजोड़ के कारण तुष्टिकरण की नीति के तहत इस तरह का खिलवाड़ किया गया है. उन्होंने कहा हमारी मांग है कि मामले में संलिप्त कर्मियों पर कार्रवाई की जाए. वहीं, बीजेपी जिला महामंत्री लखन लाल पंडित ने कहा कि साजिश के तहत बच्चों के मन में जहर घोला जा रहा है और इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
सभी जिलों में युवा मोर्चा का विरोध
वहीं, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में युवा मोर्चा आज विरोध प्रदर्शन कर रही है. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला और चरवाहा विद्यालय खोलने वालों के साथ गठजोड़ करने से यही परिणाम होता है. दूसरी तरफ़ जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी शौकत अली ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और जो भी दोषी होंगे कार्रवाई की जायेगी.
Recent Comments