पटना(PATNA):बिहार की राजधानी पटना को शनिवार को दो बड़ी सौगातें मिली. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना की पहली स्मार्ट टनल और मल्टी मॉडल हब पार्किंग का उद्घाटन किया. यह सुविधा पटना जंक्शन क्षेत्र में लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाने में अहम भूमिका निभाएगी.जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन गोलंबर तक, न्यू मार्केट होते हुए, पिक ऑवर्स में यातायात बुरी तरह प्रभावित होता था.सड़कें तंग थी, और स्टेशन के पास बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड की वजह से हर समय अफरा-तफरी बनी रहती थी, लेकिन अब इस टनल और हब की शुरुआत से यह पूरा क्षेत्र सुनियोजित यातायात प्रणाली से जुड़ गया है.
अब जाम नहीं, होगा स्मार्ट पार्किंग और कनेक्टिविटी
नई मल्टी मॉडल हब पार्किंग में अब स्टेशन से खुलने वाली बसों की पार्किंग की जाएगी और ऑटो के लिए भी सुनियोजित व्यवस्था की गई है.इससे यात्रियों को स्टेशन आने-जाने में अब राहत मिलेगी.हालांकि फिलहाल यह सुविधा आम जनता के लिए 18 मई से चालू होगी. उद्घाटन के बाद इसे अंतिम रूप से संचालन में लाने की तैयारियां प्रशासन द्वारा की जा रही है.पटना के लोगों को यह सुविधा बहुत पहले मिलनी चाहिए थी.आज का दिन विकास के लिहाज़ से ऐतिहासिक है.हमें शहरों की आधुनिकता को बढ़ाना है, ताकि लोगों को बेहतर जीवन मिल सके.
पढ़ें मंत्री जीवेश मिश्रा ने क्या कहा
वहीं बिहार सरकार के मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदृष्टि और विकास के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है. ऐसे प्रोजेक्ट से बिहार को नई पहचान मिल रही है.पटना डीएम डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने कहा इस टनल और मल्टी मॉडल हब से पटना जंक्शन क्षेत्र का ट्रैफिक सुचारु होगा और यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
Recent Comments