भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी रेड जारी है. भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थापित अवर निबंधन विनय सौरव के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. दरअसल अवर निबंधक बिनय सौरभ के द्वारा अवैध तरीके से आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की सुचना EOU को मिली थी जिसके बाद पटना से भागलपुर पहुंची 8 सदस्य टीम ने अवर निबंधक के निवास स्थल और जिला निबंधन कार्यलय में छापेमारी की है. EOU को कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और जानकारी मिली है. ऐसे में सूत्रों के हवाले से यह भी खबर छनकर सामने आ रही है कि विनय सौरभ के भागलपुर स्थित आवास से करोड़ों की अवैध संपत्ति और 5 लाख से ज्यादा जले हुए नोट भी बरामद हुए हैं.
करोड़ों की काली कमाई बेनकाब! अवर निबंधन विनय सौरभ पर EOU की बड़ी कार्रवाई, घर से मिले 5 लाख से ज्यादा जले हुए नोट
भागलपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई की बड़ी रेड जारी है. भागलपुर जिला निबंधन कार्यालय में पदस्थापित अवर निबंधन विनय सौरव के कई ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.

Recent Comments